America: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पद की शपथ लेने के बाद से ही काफी एक्टव नजर आ रहे हैं. ट्रंप अपना दूसरा कार्यकाल शुरु करने के पहले दिन से ही कई बड़े-बड़े फैसले ले चुके हैं. वहीं अब उन्होंने अमेरिकी कोस्ट गार्ड की कमांडेंट एडमिरल लिंडा ली फगन को उनके पद से हटा दिया है. 'फॉक्स न्यूज' के मुताबिक फगन को कार्यवाहक गृह सुरक्षा मंत्री बेंजामिन हफमैन ने बर्खास्त किया है. फिलहाल उनके बर्खास्त करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- चीन में अंदरखाने मचा भूचाल, शी के चल रहे बुरे दिन! मुंह मोड़ने लगी सेना-जनता, कौन होगा 'ड्रैगन' का अगला 'बॉस'?
नेतृत्व में दिखाई कमी लिंडा ली फगन 6 अमेरिकी सैन्य सेवाओं में से एक का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं. माना जा रहा है कि उन्हें नेतृत्व में कमी के कारण पद से हटाया गया है. होमलैंड सिक्योरटी डिमार्टमेंट ( DHS) के सेक्रेटरी बेंजामिन ने कोस्ट गार्ड्स के भेजे एक संदेश में कहा,' एडमिरल लिंडा ने एक लंबा और शानदार करियर दिया है. मैं उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.' वहीं DHS के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि फगन को उनके नेतृत्व से जुड़े दोषों, ऑपरेशनल फेलर और अमेरिकी कोस्ट गार्ड्स के रणनीतिक उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में असमर्थ होने के कारण बर्खास्त किया गया.
खतरों से निपटने में विफल रही एडमिरल लिंडा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि कमांडेंट एडमिरल लिंडा बॉर्डर सिक्योरिटी से जुड़े खतरों से निपटने में विफल साबित हुई. उन्होंने हेलीकॉप्टर जैसे कई अधिग्रहणों को मिसमैनेज किया. साथ ही उन्होंने इक्विटी, डाइवर्सिटी और इन्क्लूजन जैसे कार्यक्रमों पर ही अधिक ध्यान दिया. इसके अलावा यौन उत्पीड़न से जुड़े एक मामले को लेकर जांच के तरीके ने भी कोस्ट गार्ड के काम पर अविश्वास पैदा किया.
ये भी पढ़ें- सस्ते में चांद पर पहुंचने का चीन ने निकाला जुगाड़, अब कम खर्चे में अंतरिक्ष घूमेगा ड्रैगन
जो बाइडेन ने किया था नामित बता दें कि अमेरिकी कोस्ट गार्ड की कमांडेंट एडमिरल लिंडा ली फगन को साल 2021 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोस्ट गार्ड का नेतृत्व करने के लिए नॉमिनेट किया था. ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही चर्चा हो रही है कि वह व्हाट हाउस से उन सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं जिन्हें वह 'मेक अमेरका ग्रेट अगेन' अभियान के लिए उपयुक्त नहीं मानते हैं.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.